Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bigg Boss 16 Promo: श्रीजिता के पति माइकल के साथ अर्चना गौतम ने शेयर की अपनी फैंटेसी, देखें मजेदार वीडियो

Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का ‘फैमिली वीक’ शानदार चल रहा है। अब तक कई सदस्यों के घरवालों ने शो में एंट्री ली है और उन्हें अगले गेम के लिए गाइड किया है। अपकमिंग एपिसोड में श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल एंट्री लेने वाले हैं, जिसका एक प्रोमो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है।

श्रीजिता के मंगेतर के साथ अर्चना की मस्ती का देखें वीडियो

कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इस क्लिप में माइकल एंट्री लेते वक्त अपनी मंगेतर श्रीजिता डे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। माइकल को देखकर कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा हो जाता है। इतना ही नहीं अर्चना माइकल को एक फेमस डायलॉग बोलना भी सिखाती हैं।

इसे भी पढ़ें:  टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या Suryakumar Yadav और ईशान किशन को मिलेगी जगह?

माइकल ने बोला यह मशहूर डायलॉग

लेटेस्ट प्रोमो में अर्चना गौतम कहती नजर आ रही हैं, ‘मेरी फैंटेसी विदेशी से बात करना थी।’ माइकल अर्चना को अपने पास बैठने के लिए कहते हैं। मजा तो तब शुरू होता है जब अर्चना उसे अपना फेमस डायलॉग सिखाती है। अर्चना कहती हैं, ‘मारते-मारते तुझे और बनाऊंगी।’ इस डायलॉग को माइकल भी बखूबी बोलते हैं। माइकल के मुंह से ये डायलॉग सुनकर अर्चना गौतम जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

बिग बॉस-16 का प्रोमो देख लोगों की हंसी छूटी 

ये प्रोमो फैंस का बज काफी हाई कर रहा है। एक यूजर ने क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘अगर अर्चना न हो शो में तो ये फ्लॉप है। आप उससे नफरत करते हैं… उससे प्यार करते हैं, लेकिन आप इस सीजन में एकमात्र मनोरंजन के कारण को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस एपिसोड की लाइमलाइट भी अर्चना ने ली है… बहन हमें दूसरों को देखने दें।’ वहीं एक अन्य लिखती हैं, ‘कोई नहीं अर्चना को रोक सकते हैं।’

इसे भी पढ़ें:  Steve Smith का कैच पकड़ने के लिए नीचे झुके Virat Kohli, हाथों से छिटक गई बॉल, देखें वीडियो

माइकल को देख किस करने लगीं श्रीजिता डे

श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल बीपी की घर में बड़े ही अलग अंदाज से एंट्री लेते हैं। वह घर के दरवाजे पर एक पानी के ग्लास को अपने पैर से गिराते हैं जो एक शादी के बाद की रश्म है। इसके साथ ही जैसे ही बिग बॉस श्रीजिता डे को रिलीज करते हैं, वह सीधा माइकल की गोद में कूद जाती हैं और उन्हें किस भी करती हैं। इस बीच उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment