Season 2 of Half CA announced: पंचायत S3″ और “कोटा फैक्ट्री S3” की सफलता के बाद TVF ने किया “हाफ CA” S2 का ऐलान!


Season 2 of Half CA announced

पूजा मिश्रा |
Season 2 of Half CA announced: TVF ने एक बार फिर से दर्शकों को खुशखबरी दी है। “पंचायत S3” और “कोटा फैक्ट्री S3” की शानदार सफलता के बाद, अब उन्होंने अपनी हिट सीरीज़ “हाफ CA” के दूसरे सीजन का ऐलान किया है।

TVF का जुड़ाव बढ़ाने वाला कंटेंट

TVF ऐसे कंटेंट बनाने में माहिर है, जिनसे लोग आसानी से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं। उनके शो हमेशा अधिक से अधिक दर्शकों से जुड़ने में सफल रहते हैं। “हाफ CA” इसका एक बड़ा उदाहरण है, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। पहले सीजन को मिले कमाल के रिस्पांस के बाद, मेकर्स ने 76वें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर अगले सीजन की घोषणा की है।

मेकर्स का उत्साहवर्धक ट्रेलर

मेकर्स ने (Season 2 of Half CA) अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है:

kips600 /></a></div><p>“76वें CA डे पर CA कम्युनिटी का सम्मान करने के लिए, हम आपके लिए लाए हैं रोमांचक समाचार! आप भी कैलकुलेटर लेलो, CA की तैयारी शुरू हो गई है अब हाफ CA सीजन 2 का फिल्मांकन चल रहा है”</p><p><a href=Instagram ट्रेलर लिंक

“हाफ CA” S2 की कहानी (Season 2 of Half CA)

“हाफ CA” का दूसरा सीजन चार्टर्ड अकाउंटेंट (Season 2 of Half CA) बनने के लिए पढ़ाई कर रहे छात्रों की चुनौतियों, सपनों और मुश्किल जीवन के सफर को दर्शाता है। यह सीरीज़ भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली मुश्किलों और अनुभवों पर रोशनी डालती है। इसमें अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनमोल कजानी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी अहम भूमिकाओं में हैं।

TVF के अन्य हिट शोज

इस साल TVF अपने सबसे पसंदीदा शोज, जैसे “पंचायत S3”, “गुल्लक S4” और “कोटा फैक्ट्री S3” की शानदार सफलता के साथ पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ये सभी शो रिलीज़ के बाद से ही टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं और हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example