Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

1500 रुपये से कम का जबरदस्त नेकबैंड लॉन्च

[ad_1]

Boult Audio Curve ANC Launch Price in India: बोल्ट ऑडियो ने भारत में नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन की अपनी रेंज का विस्तार किया है। ब्रांड की ये लेटेस्ट पेशकश कर्व एएनसी के नाम से मार्केट में उतारी गई है। ये 1,500 रुपये सेगमेंट के तहत एक किफायती नेकबैंड है जो नॉइस कैंसिलेशन के साथ है। आइए बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी की कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Boult Audio Curve ANC Specs

बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी में इनलाइन कंट्रोल बटन के साथ एक नेकबैंड-स्टाइल डिज़ाइन है। ये IPX5 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट है। ईयरबड्स में सुरक्षित और आरामदायक फिट के लिए शार्क-फिन डिजाइन है। ऑडियो के मामले में ये बेहतर साउंड के लिए 12 मिमी ड्राइवर और बूमएक्स-रिच बेस टेक्नोलॉजी के साथ है।

इसे भी पढ़ें:  Fire-Boltt Infinity Smartwatch लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

ईयरफोन में 25dB तक ANC की सुविधा है। कॉल पर स्पष्ट क्वालिटी के लिए ईएनसी-सक्षम जेन मोड भी है। ऑडियो डिवाइस 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है। इसमें सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी में आसान और तेज पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 और ब्लिंक-एंड-पेयर तकनीक है।

Boult Audio Curve ANC Price in India

बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी को भारत में 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके दो कलर ऑप्शन्स हैं जो काले और हरे रंग में उपलब्ध है। इसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  यहां से खरीदें 15000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्ट टीवी

अन्य फीचर्स की बात करें तो बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी एक डुअल-पेयरिंग ऑप्शन के साथ है जिससे उपयोगकर्ता एक ही समय में कई डिवाइसों को नेकबैंड से जोड़ सकते हैं। कर्व एएनसी में एएनसी सक्षम होने के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। ये USB-C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment