Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

OnePlus TV 65 Q2 Pro का भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

[ad_1]

OnePlus TV 65 Q2 Pro Launch Price and Availability India: वनप्लस के क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को पेश किया गया है। इनमें कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च हो गए हैं तो कुछ आने के लिए तैयार है। वनप्लस 11 5जी सीरीज (OnePlus 11 5G Series), वनप्लस बड्स प्रो 2 सीरीज (OnePlus Buds Pro 2 Series), वनप्लस मैकेनिकल कीबोर्ड (OnePlus Mechanical keyboard) के अलावा वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की भी चर्चा की है।

कंपनी की ओर क्लाउड 11 इवेंट में वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला हाई-एंड क्यू सीरीज टीवी है, जिसे क्यू1 प्रो टीवी के लॉन्च के 3 साल बाद लाया गया है। वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की प्री-बुकिंग 6 मार्च 2023 से शुरू होगी, जबकि बिक्री की शुरुआत 10 मार्च से होगी। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  OPPO Reno 8T 5G पर छप्पर फाड़ छूट! ऐसे मिलेगा सिर्फ 999 रुपये में करीब 40 हजार का फोन

OnePlus TV 65 Q2 Pro का स्पेसिफिकेशन

वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो में 65 इंच का डिस्प्ले है। इसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ क्यूएलईडी 4के पैनल है। पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो ऑन-स्क्रीन स्मूथ प्रदान करता है। टीवी में DCI-P3 कलर गैमट का 97% कवरेज भी है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1200 लोकल डिमिंग जोन के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचने में सक्षम है। वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो में 70 वॉट का स्पीकर सिस्टम है जो 2.1 चैनल ऑडियो प्रदान करता है और सात स्पीकर से लैस है, जो होराइजन साउंडबार में रखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Honor Magic 5 Series और Magic Vs फोल्डेबल फ्लैगशिप MWC 2023 में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

OnePlus TV 65 Q2 Pro की भारत में कीमत

वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की कीमत 99,999 रुपये है। इसे आप वनप्लस की आधिकारिक साइट (OnePlus.in), अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे। इसके अलावा ये OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus TV 65 Q2 Pro के फीचर्स

  • बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डायनाडियो के ऑडियो विशेषज्ञों द्वारा साउंडबार को फाइन-ट्यून किया गया है। स्पीकर सेटअप में एक शक्तिशाली 30-वाट सबवूफर शामिल है, जो समग्र स्पीकर आउटपुट में योगदान देता है।
  • ये गूगल टीवी पर चलता है, जिसमें वनप्लस का ऑक्सीजनप्ले कंटेंट रिकमेंडेशन है। इसमें Google Voice Assistant का भी सपोर्ट मिलता है। ऐसे में वॉयस कमांड के जरिए आप टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • वनप्लस कनेक्ट 2.0 और एनएफसी कास्ट की मदद से अपनी वनप्लस स्मार्टवॉच, टीवी और पैड को कनेक्ट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
इसे भी पढ़ें:  Flipkart पर Back to School सेल शुरू, 80% छूट के साथ मिल रहे लैपटॉप, टैब, स्मार्टवॉच समेत ये गैजेट्स

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल