Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर, ऐप में रहकर कर सकेंगे फोन नंबर, जन्मदिन समेत अन्य संपर्क जानकारी सेव!

[ad_1]

WhatsApp Feature: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ये अपने यूजर्स को नई फीचर्स पेश करता रहता है। वहीं, अब अपडेटेड ऐप यूआई के एंड्रॉइड वर्जन में आने की खबर के बाद ऐप एक और बदलाव लाने की तैयारी में है।

व्हाट्सएप का नया बदलाव संपर्क डिटेल्स को बचाने में मदद कर सकता है। फीचर को कथित तौर पर एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप के बीटा संस्करण में देखा गया है। एक बार रोल आउट हो जाने के बाद ये फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप के अंदर कॉन्टैक्ट्स को सेव करने देगा।

व्हाट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक नई सुविधा का टेस्ट कर रहा है, जिससे ऐप के अंदर से सीधे आपके डिवाइस पर संपर्क डिटेल को सेव किया जा सके। जब यूजर्स न्यू कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर टैप करेंगे तो एक नया यूआई कथित तौर पर पॉप अप होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर अब नई संपर्क जानकारी सहेजते समय Google द्वारा संपर्क ऐप में एक यूआई के समान देखेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Samsung Galaxy Z Series के फोल्डेबल लाइनअप को 2024 में नए मॉडल शामिल करने के लिए तैयार!

नाम और फोन नंबर के अलावा यूजर्स को कथित तौर पर अन्य डिटेल्स जैसे जन्मदिन, ईमेल पते आदि भी जोड़ने होंगे। एक बार डिटेल इनपुट हो जाने के बाद यूजर को रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय तौर पर डिवाइस पर या डिवाइस से जुड़े Google अकाउंट पर संपर्क को बचाने का ऑप्शन मिलेगा।

व्हाट्सएप एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप के निम्नलिखित बीटा संस्करणों पर फीचर का टेस्ट कर रहा है, जिसमें 2.23.8.2, 2.23.8.4, 2.23.8.5 और 2.23.8.6 शामिल हैं। ये फीचर iOS संस्करण के लिए पहले से ही उपलब्ध है और ये सिर्फ Android संस्करण है जो इसे प्राप्त करना अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें:  यहां पर 50 हजार का फोन सिर्फ 10 हजार रुपये में! जल्दी जान लें ऑफर्स

इस बीच Android के लिए WhatsApp Android के लिए कथित तौर पर एक नए नेविगेशन बार UI का टेस्ट कर रहा है। यूआई को आईओएस एडिशन पर देखे जाने वाले यूआई के समान कहा जाता है।

IOS ऐप में सबसे नीचे नेविगेशन बार है जबकि Android में इन सभी सालों में ये टॉप पर रहा है। Android 2.23.8.4 के लिए WhatsApp बीटा का इस्तेमाल करने वालों को नया UI देखने में सक्षम होना चाहिए।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment