Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Xiaomi 13 Series की कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स लॉन्च से पहले लीक!

[ad_1]

Xiaomi 13 Series Launch Date Price in India: शाओमी 13 सीरीज को आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) के ठीक समय पर 26 फरवरी 2023 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया। इसी दिन कंपनी की ओर से पुष्टि भी की गई कि शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) भारत में जारी किया जाएगा।

आगामी स्मार्टफोन सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के बारे में जानकारी उनके डेब्यू से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। डिवाइजों को पहले भी उनकी वैश्विक उपलब्धता की ओर इशारा करते हुए कई प्रमाणन साइटों पर लिस्ट किया गया था। वहीं, अब शाओमी 13 सीरीज की कीमत, कलर और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  इन बजट स्पीकर्स से होली पार्टी करें दुगनी मजेदार!

Xiaomi 13 Series Design Leaked

शाओमी 13 सीरीज को क्वालकॉम की लेटेस्ट जनरेशन का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC शक्ति प्रदान करेगा। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने शाओमी 13 (Xiaomi 13) शाओमी 13 लाइट (Xiaomi 13 Lite) और शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) की ग्लोबल कीमत और तीनों मॉडल के हाई-रिज़ॉल्यूशन रेंडर लीक किए हैं।

Xiaomi 13 Series Price Leaked

टिपस्टर के अनुसार शाओमी 13 के बेस स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 999 (करीब 88,700 रुपये) और शाओमी 13 प्रो की कीमत EUR 1299 (करीब 1,15,300 रुपये) होने की उम्मीद है। जबकि, शाओमी 13 लाइट की कीमत EUR 499 (लगभग 44,000 रुपये) होगी।

इसे भी पढ़ें:  Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस

Xiaomi 13 Series Color Options Leaked

इसके अलावा कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा हुआ है। शाओमी 13 प्रो को दो रंग विकल्पों- ब्लैक एंड व्हाइट में बेचा जाएगा, जबकि अंबोर के अनुसार शाओमी 13 को ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया जाएगा। वहीं, शाओमी 13 लाइट के ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन्स हो सकते है।

कंपनियों द्वारा लंबी अवधि की पार्टनरशिप पर साइन करने के बाद स्मार्टफोन की Xiaomi 13 सीरीज चीनी फोन निर्माण कंपनी की ओर से लीका ट्यून कैमरा सेटअप की सुविधा देने वाली पहली होगी। दो ब्रांडों ने पहले Xiaomi 12S Ultra पर सहयोग किया था जो Leica- ब्रांडेड कैमरों की सुविधा के लिए पिछले साल की Xiaomi 12 सीरीज में एकमात्र फोन था।

इसे भी पढ़ें:  iPhone 14 को इतनी कम कीमत पर खरीदने का बेहतरीन मौका! जानें क्या है डील

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment