Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रेडमी ने Redmi A2 और Redmi A2 Plus को ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च

[ad_1]

Redmi A2-Redmi A2 Plus launch: स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने अपने अपनी A-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2 Plus को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दोनों फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। ये स्मार्टफोन्स MediaTek Helio G36 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसी अन्य धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए इनके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

Redmi A2 और Redmi A2 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी के इन दोनों डिवाइस में एचडी + 1080 * 720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, डॉट ड्रॉप कटआउट और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट द्वारा संचालित होते हैं। इसे 3GB तक LPDDR4x रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़े गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Infinix Note 12i जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

कैमरा और बैटरी

डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 Go एडिशन पर बूट होता है। कैमरे की जहां तक बात है तो कंपनी ने इन दोनों फोन को 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस और एक QVGA सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए दोनों डिवाइस में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः बाजार में गर्दा उड़ाने आ गया Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी, कीमत 15,000 से भी कम

इसे भी पढ़ें:  PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, विदेश में भी कर सकेंगे UPI Payment

अब आपको अभी तक के स्पेसिफिकेशन्स जानकर लग रहा होगा कि दोनों फोन तो समान ही है। लेकिन ऐसा नहीं कुछ खासियत ऐसा है, जो दोनों को अलग बनाती है। दरअसल, कंपनी ने Redmi A2 Plus को रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट के साथ उतारा तो वहीं, Redmi A2 में ये सुविधा नहीं मिलती है। दोनों डिवाइसों का वजन भी ठीक 192 ग्राम है।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक दोनों फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि रेडमी अपने लेटेस्ट फोन की कीमत का खुलासा भी जल्द करेगा।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment