Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अनुराग ठाकुर ने ली विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी

अनुराग ठाकुर ने ली विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी

हमीरपुर|
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार ली है। सोमवार को जसवां प्रागपुर के में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जबाब भी दिया। विधानसभा चुनावों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मिली हार के सवाल पर जबाब देते हुए उन्होंने कहा कुछ कमियां रही हैं, जिसके कारण हम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनावों में हारे हैं।

उन्होंने कहा कि वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नेता हैं और वह इसकी जिम्मेदारी लेते हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन कमियों को दूर कर 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से हार के कारणों पर आत्मनिरीक्षण करने और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कमियों को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाल ही के केंद्रीय बजट में केंद्र की उपलब्धियों और महिलाओं, किसानों और युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है और सभी के विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर जसवां प्रागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला भी किया।

इसे भी पढ़ें:  खेल के माध्यम से युवा करें अपना बौद्धिक विकास :- राजीव राणा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment