Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किया मजदूर, आश्रितों के हित में फैसला :-राणा

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किया मजदूर, आश्रितों के हित में फैसला

-नयी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर छू रहे हैं विकास के नये आयाम
हमीरपुर|
उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत रोहीं टकौटा भट्टान में कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व हिमाचल कांग्रेस के सचिव राजीव राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राणा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण हेतू संवेदनशील है और सदैव भी रहेगी। राणा ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व जय राम सरकार ने मज़दूर वर्ग, मझौले कारोबारियों का शोषण किया, इसके विपरीत प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पहले दिन से ही आम जनता, के हित में फैसले लिये हैं।

इसे भी पढ़ें:  सेलिब्रिटी स्टार बनने के शौक से नहीं बल्कि देश भक्ति के लिए सेना की वर्दी पहनते हैं हिमाचल के सूरमा : राणा

राजीव राणा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुये कहा कि 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया।हिमाचल प्रदेश के सभी 11 सिविल एवं सत्र मंडलों के साथ नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उप मंडलों में संवेदनशील गवाह बयान केंद्रों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 45 पदों के सृजन को मंजूरी दी। बैठक में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभाग में सहायक प्राध्यापक के एक-एक पद भरने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

कैबिनेट ने सिविल जजों के 10 पद सीधी भर्ती से भरने को भी मंजूरी दी। आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के बैचवार 15 पद भरने का भी निर्णय लिया गया,ये अपने आप में ये दर्शाता है कि वर्तमान सुक्खू सरकार आम जनमानस, मज़दूर वर्ग के लिए हितकारी है,राजीव राणा ग्रामिणों से भी रूबरू हुए ब इनकी समस्याएं भी सुनी व कुछ शिकायतों का निपटारा भी मौके पर संबन्धित अधिकारीयों को निर्देश देकर किया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment