Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुजानपुर में जीती हुई बाजी हारी भाजपा, क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस की बीना धीमान बनीं अध्यक्ष

सुजानपुर में जीती हुई बाजी हारी भाजपा, क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस की बीना धीमान बनीं अध्यक्ष

प्रजासत्ता न्यूज़ टीम|हमीरपुर
नगर परिषद सुजानपुर में कांग्रेस की रणनीति कामयाब रही उसने हरी हुई बाजी को जीत में बदल दिया है और बहुमत के बावजूद भाजपा जीती हुई बाजी हार गई। बता दें कि नगर परिषद चुनाव सुजानपुर में जीत के बाद भाजपा ने बहुमत के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोका था|

लेकिन क्रॉस वोटिंग और भितरघात के कारण भाजपा के अरमानों पर पानी फिर गया। राजेंद्र राणा की चाणक्य नीति के आगे भाजपा की रणनीति फेल हो गई। जिसके चलते अल्पमत वाली कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छूकर अपनी पार्टी की बीना धीमान को नप अध्यक्ष बना दिया। निर्दलीय चुनाव जीते पवन कुमार सुजानपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने हैं।

इसे भी पढ़ें:  सुजानपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए राणा ने 26 लाख का बजट किया जारी

गौरतलब है कि नगर परिषद के कुल 9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बराबर 4-4 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव जीते थे। वार्ड नंबर सात से पवन कुमार निर्दलीय चुनाव जीते। इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस दोनों की समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे।

चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय पार्षद पवन कुमार को मंडल भाजपा ने अपने खेमे में मिलाकर समीरपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष पांच पार्षदों के साथ अपना आंकड़ा बहुमत के लिए जुटा लिया था। लेकिन बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा के हाथ से अध्यक्ष पद छीन गया।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजीव राणा ने किया हमीरपुर विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment