Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर : पंचायत प्रधान व महिला का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल

ऑडियो वायरल

हमीरपुर|
अपना कीमती वोट देकर जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। यदि वही प्रतिनिधि उनके साथ बदसलूकी पर उतर आए तो क्या होगा। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां हमीरपुर ब्लॉक की एक पंचायत के प्रधान का एक महिला से आपत्तिजनक बातें करने का ऑडियो वायरल हुआ है। ये ऑडियो पंचायत के हर शख्स के फोन में पहुंच गया है। वायरल ऑडियो में महिला ने प्रधान को रात के समय फोन कर पंचायत में चल रहे किसी केस के बारे में बताया तथा न्याय दिलाने की बात कर रही है।

वहीं, प्रधान दूसरी तरफ से ये कह रहा है कि उसके मामले को देख लूंगा ,लेकिन 10 मिनट के लिए उससे मिलो। वहीं महिला कह रही है कि वे अभी नहीं मिल सकती है, सुबह बात कर लूंगी लेकिन प्रधान महिला की बात को नहीं सुन रहा है और बार-बार कह रहा है कि वे अपनी बेटी को सुलाने के बाद आधे या एक घंटे के बाद इसी समय ही मिले। प्रधान की आपत्तिजनक बातों का ऑडियो करीब 10 मिनट का है। पंचायत में लोगों के फोन पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: करण राणा और विद्या जार कांग्रेस से छ: साल के लिए निष्कासित

वहीं, पंचायत के युवा अब प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है। सदर पुलिस थाना हमीरपुर के एसएचओ. निर्मल सिंह का कहना है कि इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत आती है तो प्रधान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपने स्तर पर इस मामले की छानबीन करेगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment