Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर: मक्की को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है फॉल आर्मी कीट

फॉल आर्मी वर्म के प्रकोप का जायजा लेने स्वयं मक्की के खेतों में पहुंचे कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी और अन्य अधिकारी।

हमीरपुर।
फॉल आर्मी नामक कीट मक्की की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है। इस बार भी हमीरपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में फॉल आर्मी कीट के पनपने का पता चलते ही कृषि विभाग ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं तथा जिला के किसानों को आगाह किया है। विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी ने वीरवार को स्वयं बड़सर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों का दौरा करके मक्की की फसल का जायजा लिया और कीट के प्रबंधन के संबंध में किसानों का मार्गदर्शन किया।

डॉ. पीसी सैणी ने बताया कि फॉल आर्मी वर्म मक्की की फसल को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचाता है। पिछले वर्ष हमीरपुर जिला के कई क्षेत्रों में इस कीट ने किसानों का काफी नुक्सान किया था। इस वर्ष भी बिझड़ी ब्लॉक के गांव बैरी, पाहलु, ढंढवीं, बल्ह बिहाल और कई अन्य गांवों में इस कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि यह कीट मुख्यत: मक्की की पत्तियों को खा लेता है। शुरुआती दिनों में यह कीट पत्तियों के किनारों को छील देता है तथा पत्ती पर छोटे-छोटे छेद कर देता है। पौधे की खाई गई पत्तियों से ऊपर की पत्तियां भी गिरने लगती है।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: चरस रखने के मामले में दोषी को 5 वर्ष कठोर कारावास

डॉ. पीसी सैणी ने कहा कि किसानों को अगर अपनी फसल में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें। फॉल आर्मी कीट से बचाव के लिए कीटनाशकों का छिडक़ाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान अजढिरिक्टन 1 ईसी (1000 पीपीएम) की 2 मिली लीटर मात्रा को एक लीटर पानी में घोलकर छिडक़ सकते हैं। इसके अलावा थायोडिकार्ब 75 डब्ल्यूपी को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी या फ्ल्यूबेंडाईमाईड को 0.3 मिली प्रति लीटर पानी अथवा स्पिनोसैड 45 एससी को भी 0.3 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे की जा सकती है। ये सभी दवाईयां कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त दुकानों से प्राप्त की जा सकती हैं। इनके अलावा क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी को 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर या साईपरमैथरीन 25 ईसी का छिडक़ाव भी किया जा सकता है। ये दवाईयां जिले में सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News : नादौन के लोग क्रांतिकारी, भाजपा के दुष्प्रचार और षड्यंत्रों का एकजुट होकर दें जवाब

कृषि उपनिदेशक ने बताया कि कृषि विभाग इसी हफ्ते कीटनाशकों की लगभग 200 लीटर की खेप कृषि विक्रय केंद्रों तक पहुंचा रहा है। उन्होंने जिला के किसानों से फॉल आर्मी वर्म के प्रति सावधानी बरतने तथा किसी भी तरह की जानकारी के लिए नजदीकी कृषि अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment