Glycerin Beauty Benefits: हल्की ठंडक के साथ मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। बदलते मौसम का स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी त्वचा पर भी गहरा असर पड़ता है। कुछ ही दिनों में सर्दी आने वाली है, और इस दौरान वातावरण में नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी, निर्जीव और बेजान होने लगती है। ऐसे में बाज़ारी उत्पादों के मुकाबले ग्लिसरीन जैसे प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं।
ग्लिसरीन (Glycerin) स्वाभाविक रूप से शरीर में पाया जाता है। कृत्रिम रूप में यह वनस्पति और पशु वसा से बनाया जाता है, जो देखने में स्पष्ट और रंगहीन होता है। ग्लिसरीन से किसी प्रकार की खुशबू नहीं आती। इसका उपयोग अधिकांश त्वचा और बालों के सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है, और यह पानी और सुगंध के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला घटक है।
ग्लिसरीन चेहरे (Skin Care) के रूखेपन और खुरदरेपन को हटाने में असरदार है। इसे ड्राई, नॉर्मल और ऑयली सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा में नमी लाता है और उसे मुलायम, आकर्षक और ग्लोइंग बनाता है। नियमित रूप से चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से आपको महीने भर में फर्क दिखने लगेगा। ग्लिसरीन को हमेशा मिश्रित घटक के हिस्से के रूप में ही प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि 100% शुद्ध ग्लिसरीन लगाने से यह जलन पैदा कर सकता है, और अगर यह आपकी आँखों में चला जाए, तो यह विशेष रूप से हानिकारक है।

- Solan News: कसौली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का रेबीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
- Masjid Controversy: संजौली मस्जिद की तीन मंजिल अवैध घोषित, कोर्ट ने गिराने के दिए आदेश
- उमर अब्दुल्ला Lawrence School के फाउंडर्स डे में पहुंचे, याद किए अपने पुराने दिन..!