Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 19 अगस्त तक नहीं लगेंगी कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

शिमला|
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने लगातार बारिश को देखते हुए 14 अगस्त को होने वाली बीएड परीक्षाओं सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं की सभी चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वहीँ प्रदेश में भारी बरसात के कारण हुई तबाही, सड़कों के बंद होने की स्थिति को देखते हुए अब 19 अगस्त तक कक्षाएं भी नहीं लगेंगी। वर्तमान हालातों को देखते हुए विवि पुस्तकालय को 20 अगस्त तक बंद किया गया है।

विवि के कुलपति के आदेशों पर अधिष्ठाता अध्ययन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और आवाजाही में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि विवि के शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ रूटीन में विवि में उपस्थिति देगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस संदर्भ में जारी अधिसूचना में परीक्षार्थियों की सुरक्षा और आवाजाही में पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  HP Panchayat Elections: सीएम सुक्खू बोले- 'आपदा प्रबंधन एक्ट लागू होने से चुनाव संभव नहीं'

बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय ने भारी बारिश से सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए 16 से 19 अगस्त तक की पूर्वनिर्धारित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनमें स्नातकोत्तर और बीएड सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय की ओर से स्थगित की गई 16 से 19 अगस्त तक की परीक्षाओं की तिथियों को पुनः तय कर इसकी जानकारी विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment