Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोल बांध में फसे 10 लोगों का NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

कोल बांध में फसे 10 लोगों का NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

मंडी|
मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोगों को रात 3 बजे सुरक्षित निकाला गया। इनमें से 5 वन विभाग के कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग थे। हालांकि अंधेरा होने की वजह से फंसे लोगों तक पहुंचने में राहत टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलुज नदी में बहकर आई एक लकड़ी का जायजा लेने गए थे और वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई। इसकी वजह से मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई थी।

इसे भी पढ़ें:  ज्योतिषीय विश्लेषण: संदर्भ हिमाचल विधानसभा चुनाव ग्रहों की चाल पड़ रही है भारी : टूट जाएंगी उम्मीदें ...लगेगा झटका !

मोटर बोट पर सवार अधिकारियों ने इसकी सूचना एनटीपीसी प्रबंधन और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी थी। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इसके बाद रात 3 बजे सभी को सुरक्षित निकाला गया।

कर्मचारियों की पहचान बहादुर सिंह,भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबूराम और अंगद कुमार के रूप मेंहुई है। जबकि अन्य पांच स्थानीय लोगों की पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुद्धि सिंह और धर्मेंद्र के तौर पर हुई है। वहीं, डैम में फंसे इन लोगों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमे वह मदद की गुहार लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  महिला वकील से बदसलूकी मामला : DGP संजय कुंडू के बचाव में उतरे CM जयराम ठाकुर

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बताया कि बारिश और मुश्किल हालात के बीच इन सभी
लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। इस दौरान वह खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने रेस्क्यू टीम की इसके लिए तारीफ की।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment