Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंदरताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

चंदरताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन 12 किलोमीटर रोड़ बहाल किया गया है। अभी कुल 25 किलोमीटर और दूरी चंदरताल टैंट कैंप तक शेष बची है। एडीसी राहुल जैन ने जानकारी देते हुए कहा भारी बर्फबारी के कारण तीन से चार फीट की बर्फ कुंजम पास से चंदरताल की ओर है। इसी के साथ शाम होते ही तापमान में भारी गिरावट आ रही हैं। माइनस 5 से अधिक तापमान जा रहा है । एडीसी राहुल जैन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन स्पीति प्रशासन की ओर से छह सदस्यीय मैसेंजर टीम कुंजुम दर्रे से चंदरताल टेंट कैंप के लिए दोपहर ढाई बजे भेजी गईं जोकि शाम 6.45 बजे पहुंच गए थे। इस मैसेंजर टीम में
पांगमो गांव से गायलसन और तेंजिन नामका, हल गांव से नामग्याल और छेरिंग, लोसर गांव जेई टशी केशग और केषांग पलजोर शामिल है। इनके पास सैटेलाइट फोन भी दिया गया है। चंदरताल में सभी लोग सुरक्षित है। दूसरे दिन रात को 10 बजे तक सड़क खोलने का कार्य किया गया है। भारी बर्फबारी के कारण पैदल भी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल भरा है।

इसे भी पढ़ें:  एसएफजे नेता गुरपतवंत पन्नू ने अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और न्यायाधीश शुभांगी को दी धमकी

ऑपरेशन के तीसरे दिन प्रातः साढ़े पांच बजे से सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। काजा से समुदो मार्ग अभी बहाल नहीं हो पाया है। मार्ग बहाल करने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। एडीसी राहुल जैन ने बताया हमें आशंका है कि बातल में कुछ लोग फंसे हो सकते है इसलिए स्थानीय युवकों की टीम बातल में रेकी करने के लिए आज सुबह भेजी गई है। हमारा लक्ष्य है कि आज चंद्रताल तक पहुंचने का है ताकि लोग रेस्क्यू आज ही खोला जाए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में यह है शामिल

एसडीएम हर्ष नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, SHO संजय कुमार , टी ए सी सदस्य वीर भगत, लोसर महिला मंडल भोजन व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है इसके साथ ही आईटीबीपी, बीआरओ, स्थानीय लोगों में छेवाँग लिदांग गांव से, गोंपो क्यूलिग गांव से अमित मंडाला आदि शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि की अर्पित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल