Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी HRTC बस अंबाला में हाइवे पर पलटी

मनाली से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी HRTC बस अंबाला में हाइवे पर पलटी

हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस गुरुवार देर रात को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, यह बस मनाली से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान देर रात ढाई बजे अंबाला के बलदेव नगर में हादसे का शिकार हो गई। हिमाचल रोडवेज की बस को किसी दूसरी बस ने साइड मारी और यह बेकाबू हो कर सड़क की साइड में पलट गई।

हादसे के दौरान रास्ते से गुजर रहे वाहनों में से लोगों ने बस में से सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। इसमें 31 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि बस में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। बस कंडक्टर मदन लाल ने बताया कि यह बस मनाली से दिल्ली जा रही थी और किसी अज्ञात बस ने उनकी बस को साइड मारी, जिसकी वजह से बस पलट गई।

इसे भी पढ़ें:  Cloud Burst in Himachal: रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम फटा बादल!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment