Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नड्डा की नियुक्ति पर खड़े किए सवाल, कहा कोई नही जानता कैसे हुई नियुक्ति

मल्लिकार्जुन खड़गे

शिमला ब्यूरो।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को शिमला ग्रामीण के बनूटी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली चुनावी जनसभा थी। खड़गे ने कहा कि उनका (भाजपा का) एक ही नारा है, कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया?।

हिमाचल प्रदेश में पहले से ही कॉलेज, बिजली और सड़क जैसी कई सुविधाएं थीं। क्या वे सभी पिछले सात वर्षों में विकसित हुए? उन्होंने कहा, मुझे निष्पक्ष मतदान प्रणाली के साथ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना गया है लेकिन कोई नहीं जानता कि जेपी नड्डा की नियुक्ति कैसे हुई। भाजपा हमेशा आरोप लगाती है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल का वो शूरवीर कैप्टन सौरभ कालिया, जिसने कारगिल युद्ध में पाई थी पहली शहादत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने शिमला के बनूटी में एक जनसभा में कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश में 63 हजार सरकारी पद खाली हैं और केंद्र सरकार के स्तर पर 14 लाख पद खाली हैं, लेकिन इन्हें भरा नहीं जा रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निवीर चार साल के लिए बना रहे है। इसके बाद युवा क्या करेगा?

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की The Lawrence School Sanawar के स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment