Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला में धमाके की जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम

बता दें कि यह धमाका 18 जुलाई को की शाम 7 बजकर 12 मिनट पर हुआ था। इस घटना में 1 की मौत हुई थी जबकि 13 लोग घायल हुए थे। हादसे ले बाद शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम भी इस मामले की जांच कर रही हैं। शिमला पुलिस की एसआईटी की प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव ब्लास्ट का कारण बताया गया था। पुलिस ने कहा था कि फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि धमाके की असली वजह क्या थी।

शिमला।
राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में हिमाचली रसोई रेस्टोरेंट में हुए धमाके की जांच के लिए एनएसजी की टीम डॉग स्क्वायड समेत रविवार सुबह शिमला पहुंची। टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए। धमाके की जद में आए क्षेत्र को सील कर दिया गया। एनएसजी कमांडो की संख्या करीब 20 थी जो माल रोड पर तैनात थे, जबकि एक अन्य टीम उस बिल्डिंग में गई जिसमें यह धमाका हुआ था। वहां पर जाकर कुछ साक्ष्यों को पैकेट में सील कर टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है।

बता दें कि यह धमाका 18 जुलाई को की शाम 7 बजकर 12 मिनट पर हुआ था। इस घटना में 1 की मौत हुई थी जबकि 13 लोग घायल हुए थे। हादसे ले बाद शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम भी इस मामले की जांच कर रही हैं। शिमला पुलिस की एसआईटी की प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव ब्लास्ट का कारण बताया गया था। पुलिस ने कहा था कि फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि धमाके की असली वजह क्या थी।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हिमाचल पुलिस का सब इंस्पेक्टर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment