Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीएम ने कांग्रेस को दी अच्छे पंडित से जंत्री दिखाने की सलाह,अग्निहोत्री बोले- जयराम की कुंडली में बदल गया योग

सीएम ने कांग्रेस को दी अच्छे पंडित से जंत्री दिखाने की सलाह,अग्निहोत्री बोले- जयराम की कुंडली में बदल गया योग

प्रजासत्ता ब्यूरो |
कांग्रेसियों को अपनी जंत्री किसी अच्छे पंडित या विद्वान को दिखानी चाहिए। यह मशवरा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के करसोग में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल के 75 वर्षों के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर से समाप्त हो गई है और अब वे हिमाचल प्रदेश में अपने लिए जगह बनाने में लगे हैं जो कि संभव नहीं होगा। आज कल के दौर में श्राध यानी पितृ पक्ष चले हैं लेकिन कांग्रेस के लिए अभी का समय बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस मुक्त अभियान जोरों पर चल रहा है और जनता के सहयोग से आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेगा

इसे भी पढ़ें:  पढ़े हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम निर्णय

वहीँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयराम ठाकुर के इस बयान पर पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अपनी कुंडली किसी पंडित को दिखाएं। मुख्यमंत्री की कुंडली का योग बदल गया है। भाजपा प्रयास कर रही है कि हल्ला मचाकर एक ऐसी धारणा बनाई जाए कि प्रदेश में उन्हीं का राज स्थापित रहे। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह कांग्रेस की चिंता छोड़ दें। कांग्रेस को मुख्यमंत्री के किसी भी परामर्श की आवश्यकता नहीं है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment