Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोनीपत में HRTC बस पर हमला, चालक को किया लहूलुहान

जानलेवा हमला

प्रजासत्ता|
हरियाणा के सोनीपत में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर हमला करने की घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर दिल्ली नंबर की एक कार में सवार होकर आए थे।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बस के आगे कार लगा दी तथा बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को तोड़ दिया और बस चालक को लात-घूंसों व डंडे से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। बस चालक ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में घायल हुए चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना शनिवार को भालगढ़ के पास पेश आई है।

इसे भी पढ़ें:  तीन माह बाद होनी थी शादी, कश्मीर में माइन ब्लास्ट में हिमाचल का 27 वर्षीय जवान कमल शहीद

हमले के बाद बस कंडक्टर ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अचानक हुए इस हमले से बस में बैठी सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। सवारियों को पीछे से आ रही एक अन्य बस में दिल्ली भेजा गया। पुलिस ने हमलावरों का भी पता लगाकर थाने तलब किया है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने कहा कि निगम की जंजैहली-दिल्ली बस पर हमला होने की सूचना मिलने पर चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ को सूचित कर मामले की पूरी तहकीकात करने को कहा है, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। अब चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ इस मामले को निगम की ओर से देख रहे हैं। उनकी ओर से सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  कुलदीप राठौर ने किया जेपी नड्डा पर पलटवार, बोले- देशभक्ति का पाठ न सिखाएं
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment