प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रि की धूम मची हुई है। शक्तिपीठों चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर में माता के नवरात्रों का आगाज सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ हुआ। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों, श्री नैना देवी, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, श्री वज्रेश्वरी देवी, तारादेवी, चामुंडा देवी, सहित अन्य कई मन्दिरों की मान्यता देशभर में है।
इसी के चलते खासकर नवरात्रि में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर माता से इच्छा पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। लोगों का मानना है कि मां सती की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधि-विधान है और इनकी पूजा करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है। मंदिरों में भक्तों के जायकारे गूंज रहें हैं।
नवरात्रि के खास मौके को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदेश के शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सभी संबंधित विभागों ने सुरक्षा इंतजामों के साथ पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। ताकी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और सभी को दर्शनों का लाभ मिल सकें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन से भी नज़र रखी जा रही है।











