Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Operation Amritpal: हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमाओं पर कड़ी चौकसी

Amritpal Singh Crackdown

शिमला|
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर पंजाब से लगी हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी रविवार को दी। ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि नंगल और गगरेट के साथ हर चेक पोस्ट पर सभी संदिग्ध दिखने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ऊना पुलिस ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर बथरी, मारवाड़ी, संतोषगढ़ और मेहतपुर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है और भारी संख्या में अपने जवानों को तैनात किया है। ठाकुर ने लोगों से शांत और शांतिपूर्ण रहने की अपील की और यदि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी अवांछित तत्व को देखते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

इसे भी पढ़ें:  बच्‍चे को थप्‍पड़ मारने के मामले में डिप्‍टी स्‍पीकर हंसराज की बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत

बता देवं कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार को लेकर चल रही कार्रवाई के बाद अब हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पंजाब से सटे हिमाचल के जिलों में पुलिस ने बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल का ऊना जिला पंजाब से सटा है। यहां पर नाके लगाए गए हैं और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

नंगल के साथ ऊना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी है। हिमाचल-पंजाब सीमा पर बाथड़ी, मरवाड़ी, संतोषगढ़, मैहतपुर में पुलिस मुस्तैद है और वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा सोलन जिले में हरियाणा-हिमाचल के बॉर्डर पर पुलिस आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें:  सिसोदिया का दावा: हिमाचल में जयराम को हटाकर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है भाजपा

वहीं, कांगड़ा में पंजाब के पठानकोट के साथ लगते हिमाचल के प्रवेशद्वार कंडवाल पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। यहां पर हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। नूरपुर के एएसपी मदनकांत ने बताया कि कंडवाल बेरियर समेत पंजाब सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस टुकड़ियां तैनात की गई हैं। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। पुलिस वाहनों की जांच कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment