Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने (Kullu Cloud burst) की घटना सामने आई है। बादल फटने से फ्लैश फ्लड आ गया। बादल फटने की घटना सैंज घाटी में पहाड़ों के बीच हुई। इसके बाद सैलाब में पेड़ भी बहते हुए दिखाई दिए।
इस घटना को मौके पर मौजूद कुछ लोगों में मोबाइल में कैद किया है, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी कई बार बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कुल्लू की सेज घाटी में फटा बादल pic.twitter.com/feSroOmraj
— Prajasatta (@prajasattanews) June 25, 2025
Himachal Pradesh Cloud Burst: खौफनाक वीडियो आया सामने
बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है किस तरह से पानी घाटी से नीचे आ रहा है। आस- पास खड़े लोग चिल्ला रहे हैं। पानी के बहाव में पेड़- पौधे भी आ गए हैं। वहीं एक नदी भी उफान का सामना कर रही है। नदी पूरी तरह से पानी में डूब गई है और नाले भी उफान पर हैं। बादल फटने के इस वीडियो को लोगों के द्वारा तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सैंज के जीवानाला में बादल फटने से एनएचपीसी के शेड बह गए हैं। जबकि बिहाली गांव को खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही बंजार के होर्नगाड़ में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। काथीकुकड़ी नाला और मणिकर्ण की ब्रह्म गंगा नाले में भी बाढ़ आई है।
वहीँ भारतीय मौसम विभाग (IMD) के शिमला केंद्र ने 25 जून के पूर्वानुमान में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुल्लू, शिमला और सोलन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है।
बता दें कि हिमाचल में मानसून सक्रिय होने के बीच बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की आशंका के मद्देनजर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए हेल्पलाइन नंबर 112, व्हाट्सएप, ईमेल, पुलिस व चौकी के नंबर आमजनों से साझा करने के लिए कहा गया है। लोगों को पहाड़ों, नदी-नालों के पास न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
-
Chamba News: जेल से फरार कैदी ने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोली मारी, नाबालिग भतीजी से रेप मामले का आरोपी था शख्स
-
Himachal Pradesh High Court: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अस्थायी नियुक्तियों पर राज्य सरकार को लगाई फटकार
-
Sirmour News: राजगढ़ छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, विभाग ने दिए जांच के आदेश..!
-
Solan: आर्यन कौशिक ने, शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा