Himachal News: हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक साइबर ठगी का शिकार: 11.55 करोड़ रुपये चोरी..!

Published on: 18 May 2025
Himachal News: हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक साइबर ठगी का शिकार: 11.55 करोड़ रुपये चोरी..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर पर साइबर ठगों ने सेंध लगाकर 11.55 करोड़ रुपये की चोरी कर ली। ठगों ने चंबा की हटली शाखा के एक ग्राहक का मोबाइल हैक कर बैंक की मोबाइल ऐप ‘हिम पैसा’ के ज़रिए इस ठगी को अंजाम दिया। चुराई गई राशि को 20 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया।

साइबर ठगी की यह घटना 11 और 12 मई को सामने आई जब ठगों ने सर्वर हैक किया। जानकारी के मुताबिक ठग चंबा के हटली शाखा के एक ग्राहक का मोबाइल हैक कर मोबाइल एप्लीकेशन हिम पैसा में दाखिल हुए और इसका सर्वर हैक कर इस ठगी को अंजाम दिया। 13 मई को अवकाश होने के कारण RBI की रिपोर्ट नहीं आई, जिससे ठगी का पता नहीं चला। 14 मई को RBI की रिपोर्ट मिलने पर बैंक को इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

बैंक ने इस सम्बंध में तुरंत शिमला के थाना सदर में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर मामला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, शिमला को सौंप दिया। बैंक ने ट्रांसफर की गई राशि को होल्ड कर लिया है। साइबर क्राइम पुलिस और CERT-In (भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम) की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। CERT-In की टीम 17 मई को शिमला पहुंची और बैंक के डेटा सेंटर में हैकिंग की गहन जांच शुरू की।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

ग्राहकों का पैसा सुरक्षित: बैंक MD

बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। ट्रांसफर की गई राशि को NEFT और RTGS के ज़रिए होल्ड कर लिया गया है। बैंक के पास साइबर इंश्योरेंस भी है, जो किसी नुकसान की भरपाई करेगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बैंक जल्द ही इन्फोसिस के सुरक्षित सॉफ्टवेयर ‘फिनेकल-10’ पर शिफ्ट होगा, जिसका इस्तेमाल देश के बड़े बैंक करते हैं।

CERT-In की टीम ‘हिम पैसा’ ऐप और सर्वर हैकिंग की तह तक जाएगी। साथ ही, बैंक की साइबर सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर धोखाधड़ी का मामला थाना सदर से ट्रांसफर हुआ है। हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now