Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर पर साइबर ठगों ने सेंध लगाकर 11.55 करोड़ रुपये की चोरी कर ली। ठगों ने चंबा की हटली शाखा के एक ग्राहक का मोबाइल हैक कर बैंक की मोबाइल ऐप ‘हिम पैसा’ के ज़रिए इस ठगी को अंजाम दिया। चुराई गई राशि को 20 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया।
साइबर ठगी की यह घटना 11 और 12 मई को सामने आई जब ठगों ने सर्वर हैक किया। जानकारी के मुताबिक ठग चंबा के हटली शाखा के एक ग्राहक का मोबाइल हैक कर मोबाइल एप्लीकेशन हिम पैसा में दाखिल हुए और इसका सर्वर हैक कर इस ठगी को अंजाम दिया। 13 मई को अवकाश होने के कारण RBI की रिपोर्ट नहीं आई, जिससे ठगी का पता नहीं चला। 14 मई को RBI की रिपोर्ट मिलने पर बैंक को इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
बैंक ने इस सम्बंध में तुरंत शिमला के थाना सदर में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर मामला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, शिमला को सौंप दिया। बैंक ने ट्रांसफर की गई राशि को होल्ड कर लिया है। साइबर क्राइम पुलिस और CERT-In (भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम) की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। CERT-In की टीम 17 मई को शिमला पहुंची और बैंक के डेटा सेंटर में हैकिंग की गहन जांच शुरू की।

ग्राहकों का पैसा सुरक्षित: बैंक MD
बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। ट्रांसफर की गई राशि को NEFT और RTGS के ज़रिए होल्ड कर लिया गया है। बैंक के पास साइबर इंश्योरेंस भी है, जो किसी नुकसान की भरपाई करेगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बैंक जल्द ही इन्फोसिस के सुरक्षित सॉफ्टवेयर ‘फिनेकल-10’ पर शिफ्ट होगा, जिसका इस्तेमाल देश के बड़े बैंक करते हैं।
CERT-In की टीम ‘हिम पैसा’ ऐप और सर्वर हैकिंग की तह तक जाएगी। साथ ही, बैंक की साइबर सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर धोखाधड़ी का मामला थाना सदर से ट्रांसफर हुआ है। हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
-
Celebrity Laughter Chefs-2: निमरत कौर की एंट्री पर एल्विश यादव ने दिखाया फ्लर्टी अंदाज़, भारती सिंह ने लगाई मज़ेदार क्लास!
-
Aaj Ka Rashifal: धन लक्ष्मी योग से मेष मिथुन कुंभ राशि को मिलेगा शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
-
Rohit Sharma Stand: वानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण, हिटमैन के माता-पिता हुए भावुक छलकीं आंखें ..!
-
Himachal News: EPFO अधिकारी रवि आनंद की काली कमाई पर CBI का शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति जुटाने का केस दर्ज..