Manali Bus Accident: मनाली में बस हादसा..! अनियंत्रित होकर ब्यास नदी के किनारे पर अटकी, 12 घायल

Photo of author

Tek Raj


Manali Bus Accident:मनाली में बस हादसा..! अनियंत्रित होकर ब्यास नदी के किनारे पर अटकी, 12 घायल

Manali bus accident. : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH)पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर ब्यास नदी के किनारे पर अटक गई, फिलहाल, बताया जा रहा है कि बस में सवार 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी की भी जान नहीं गई हालांकि सवारियों को बस चोटें हीं लगी हैं।

जानकारी के अनुसार, यह बस हादसा (Manali bus accident) मनाली शहर से पांच किमी की दूरी पर यह हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है कि बाहनु पुल के पास यह निजी बस पलट हाईवे से पलटते हुए ब्यास नदी के किनारे पर फंस गई। हादसे में करीब 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल सभी को मनाली अस्पताल में भेजा गया है।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है। उधर, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। निजी कंपनी की यह बस मनाली से पठानकोट जा रही थी कि इस बीच चार किमी दुरी तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गई।

kips600 /></a></div><h4><strong><a href=Manali bus accident को लेकर क्या बोली पुलिस 

मनाली पुलिस ने बताया कि बाहनु पुल के पास सुबह 8 बजे एक प्राइवेट बस न्यू प्रेम (Manali bus accident) गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 12 लोग स्वार थे। इनमें से 6 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से दो घायलों को रेफर किया गया है और 4 इलाज चल रहा है। वहीं, दो लोगों को हरिहर अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 4 लोग मौके से घर चले गए थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example