Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Nalagarh Blast: बब्बर खालसा और PSA ने ली जिम्मेदारी, NIA-IB की टीम जांच में जुटी, ISI कनेक्शन की आशंका

Nalagarh Blast: बब्बर खालसा और PSA ने ली जिम्मेदारी, NIA-IB की टीम जांच में जुटी, ISI कनेक्शन की आशंका

Nalagarh Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ पुलिस थाने के पास नए साल के पहले दिन हुए जोरदार विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पंजाब सॉवरेन्टी अलायंस (PSA) ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया ब्लास्ट था।

संगठनों की ओर से जारी पोस्ट में इसे भारत सरकार और पुलिस व्यवस्था के खिलाफ कार्रवाई बताया गया है। पोस्ट के मुताबिक, हिमाचल में सिंथेटिक ड्रग्स का उत्पादन हो रहा है और इन्हें पंजाब भेजा जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही। इस वजह से पंजाब की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसकर बर्बाद हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  Cancer Patients Will get Free Medicine in HP: सीएम सुक्खू ने की कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयां प्रदान करने की घोषणा..!

पोस्ट में आगे कहा गया कि इस ‘ऑपरेशन’ की प्लानिंग और एक्जीक्यूशन गोपी नवांशहरिया और कबल सिंह ने किया। भड़काऊ भाषा वाली यह पोस्ट 1 जनवरी 2026 को इंस्टाग्राम हैंडल ‘जस्सासिंहपीएसए’ से शेयर की गई।

मामले की गंभीरता देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें सक्रिय हो गई हैं। NIA की एक टीम ने शुक्रवार को नालागढ़ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए। स्थानीय पुलिस से अब तक की जांच की डिटेल्स भी ली गईं। खुफिया एजेंसियां आतंकी दावों की सत्यता, संदिग्ध लिंक्स और अंतरराज्यीय कनेक्शन की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। पंजाब पुलिस को भी ISI के हाथ होने की आशंका है, जो क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रही हो।

इसे भी पढ़ें:  सावधान! हिमाचल में बनीं 9 दवाओं के सैंपल फेल,मलेरिया,शुगर,दस्त बुखार के लिए बनी दवाएं शामिल

दावे की पुष्टि नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी का दावा जोरों पर है, लेकिन पुलिस या किसी जांच एजेंसी ने इसकी आधिकारिक तस्दीक नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और BNS की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस के साथ मिलकर जांच चल रही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

वहीं एक अन्य मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण रेंज की DIG अंजुम आरा ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिससे यह पता चलेगा कि ब्लास्ट में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। सोशल मीडिया दावों की सच्चाई की भी गहन जांच हो रही है। फिलहाल पूरे बद्दी जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Electoral Bonds: हिमाचल में सुन्नी डैम का ठेका मिलने के तुरंत बाद इस BJP सांसद की कंपनी ने खरीदे 45 करोड़ के बॉन्ड

उल्लेखनीय है कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धमाके से गहरा गड्ढा बन गया और आसपास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए। सुरक्षा बल CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। यह मामला हिमाचल की शांत छवि पर सवाल खड़े कर रहा है, जबकि पंजाब से सटे होने के कारण नालागढ़-बद्दी क्षेत्र पहले से संवेदनशील माना जाता है। जांच के नतीजे आने तक सुरक्षा व्यवस्था और सख्त रखी गई है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now