Document

Railway Budget HP: पीएम मोदी के कार्यकाल में हिमाचल में रेलवे का बजट 25 गुना बढ़ा

Railway Budget HP: पीएम मोदी के कार्यकाल में हिमाचल में रेलवे का बजट 25 गुना बढ़ा

Railway Budget HP: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav)ने पत्रकारों को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए कुल 2698 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय रेलवे पर 108 करोड़ का बजट का एलोकेशन किया गया था। इस बार के बजट में 25 गुना ज़्यादा का प्रावधान किया गया हैं।

kips1025

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के रेलवे ट्रैक पूर्णतः विद्युतीकृत हैं। हिमाचल हिमालयन क्षेत्र में आता है जहां की भौगोलिक परिस्थिति काफ़ी अलग हैं इसके लिए हिमालय टनिंलिंग मैथड के अंतर्गत कार्य किया जा रहे हैं।

इस दौरान मंत्री ने भानुपाल्ली रेलवे लाइन की प्रगति की जानकारी दी,चंडीगढ़ बद्दी नंगल तलवाड़ा में चल रहें कार्यों का भी ज़िक्र किया साथ ही उन्होंने कहा है कि अम्ब-अंदौरा, बैजनाथ-पेपरोला, पालमपुर-हिमाचल और शिमला को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

Railway Budget HP | 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube