Solan News: सोलन जिला बरोटीवाला थाना के अंतर्गत पट्टा महलोग के समीप एक सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक निजी बस और एक टिप्पर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार लोगों को हल्की चोट आई है। हादसे का कारण तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद गाड़ियों का जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9:00 बजे के करीब एक निजी बस नालागढ़ से कसौली की तरफ जा रही थी। अचानक कोटा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक टिप्पर से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के दौरान बस में 20-25 सवारियां थी जिसमे से 8-10 लोगों को चोटें आई है। गनीमत यह रही की बचाव हो गया, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र पट्टा महलोग में भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना दी जा चुकी है पुलिस मौके पर पहुंची है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Shimla News: दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली, दो युवकों की जान , तीन गंभीर घायल
- ESIC Dispensary: धर्मशाला और चम्बा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी बनाने को फ़िर उठी आवाज
- Budget 2024: बजट में हिमाचल को बाढ़ प्रबंधन के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा
- Rashtrapati Nivas Chharabra:राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भी टौर के पत्तल में परोसी जाएगी धाम
- Kangra News: ठेके से चोरी हुई शराब की 85 पेटियों में से 21 पेटियां IPH के नलकूप से मिली


