अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत आते क्षेत्र हरनोटा के ठेके पर आठ–नौ जुलाई की मध्यरात्रि को चोरी हुई 85 पेटी शराब में से 21 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस टीम ने सोमवार सुबह एक खाली पड़े नलकूप में से बरामद किया।
उपमंडल ज्वाली के जल शक्ति विभाग के भरमाड़ क्षेत्र के ढसोली में नाबार्ड के अंतर्गत बने नलकूप संख्या 15 में उक्त ठेके से चोरी हुई कुल 21 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस थाना ज्वाली के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल के नेतृत्व में टीम ने सोमवार सुबह बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए बने उक्त नए नलकूप को अभी तक विभाग ने शुरू ही नहीं किया हुआ है। ऐसे में विभाग द्वारा कोई कर्मचारी नलकूप पर नहीं रखा था।जबकि दरवाजे पर ताला लगाया हुआ था। परंतु चोरों खाली पड़े नलकूप के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चोरी की गई शराब को रखा हुआ था।
