Rashtrapati Nivas Chharabra: राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को धाम हरे पत्ती वाले टौर के पत्तल (Taur Ke Pattal) में परोसी जाएगी। यह जानकारी आज यहाँ राष्ट्रपति निवास छराबड़ा से सम्बंधित विभिन्न विषयों को लेकर आयोजित बैठक में दी गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप (Deputy Commissioner Shimla Anupam Kashyap) ने की।
बैठक में राष्ट्रपति निवास से आये अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा द्वारा जिला के मंदिरों में टौर के पत्तलों में लंगर परोसने की शुरुआत को सराहा और इसी कड़ी में राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पत्तलों में धाम परोसने की शुरुआत करने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रपति निवास को टौर के पत्तों से बने पत्तल उपलब्ध करवा दिए जायेंगे, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

राष्ट्रपति निवास के समीप खतरनाक पेड़ों को जल्द काटा जाए
उपायुक्त ने कहा कि वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया है कि राष्ट्रपति निवास (Rashtrapati Nivas) के समीप 1 और 2 नंबर गेट के बीच में कुछ खतरनाक सूखे हुए पेड़ हैं जिन्हे जनहित में काटा जाना बेहद ज़रूरी है। उपायुक्त ने उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में जल्द से जल्द आगामी कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग लगाएगा साइनेज
बैठक में बताया गया कि ढली चौक पर शिमला से राष्ट्रपति निवास मार्ग पर साइनेज और सड़क सुरक्षा के लिए कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाने हैं। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को साइनेज और कॉन्वेक्स मिरर लगवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने छराबड़ा चौक से 1 नंबर गेट तक के मार्ग को चौड़ा करने के लिए भी विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजित भारद्वाज, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Union Budget 2024-25 in Parliament: मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को, क्या बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहतें..?
- Job in Solan: सोलन में 23 पदों के लिए 26 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू
- Himachal News: IGMC में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की तैनाती जल्द
- Kangra News: ठेके से चोरी हुई शराब की 85 पेटियों में से 21 पेटियां IPH के नलकूप से मिली