Rashtrapati Nivas Chharabra:राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भी टौर के पत्तल में परोसी जाएगी धाम

Photo of author

Tek Raj


Dham will be served on taur Ke Pattal in rashtrapati nivas chharabra : राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भी टौर के पत्तल में परोसी जाएगी धाम

Rashtrapati Nivas Chharabra: राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को धाम हरे पत्ती वाले टौर के पत्तल (Taur Ke Pattal) में परोसी जाएगी। यह जानकारी आज यहाँ राष्ट्रपति निवास छराबड़ा से सम्बंधित विभिन्न विषयों को लेकर आयोजित बैठक में दी गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप (Deputy Commissioner Shimla Anupam Kashyap) ने की।

बैठक में राष्ट्रपति निवास से आये अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा द्वारा जिला के मंदिरों में टौर के पत्तलों में लंगर परोसने की शुरुआत को सराहा और इसी कड़ी में राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पत्तलों में धाम परोसने की शुरुआत करने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रपति निवास को टौर के पत्तों से बने पत्तल उपलब्ध करवा दिए जायेंगे, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

kips600 /></a></div><p>प्रबंधक राष्ट्रपति निवास छराबड़ा संजू डोगरा ने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को राष्ट्रपति निवास द्वारा धाम परोसी जाती है।</p><p>उन्होंने बताया कि अभी तक धाम कागज़ के पत्तलों में परोसी जाती थी जिसे अब टौर के पत्तलों में परोसा जायेगा। उन्होंने कहा कि इन पत्तलों का निष्पादन आसान होता है और इससे पर्यावरण पर भी कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा।</p><h4><strong>चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को 15 दिन में राष्ट्रपति निवास (Rashtrapati Nivas) का करवाएं दौरा</strong></h4><p>उपायुक्त ने बाल देखभाल संस्थान के सभी बच्चों को आगामी 15 दिनों में राष्ट्रपति निवास का दौरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ़ द स्टेट<strong> (<span class=Children of the State)का दर्जा दिया गया है, जिसके तहत सरकार ही उन बच्चों के माता-पिता हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को मुख्यधारा में लाने में यह एक सराहनीय कदम होगा।

राष्ट्रपति निवास के समीप खतरनाक पेड़ों को जल्द काटा जाए

उपायुक्त ने कहा कि वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया है कि राष्ट्रपति निवास (Rashtrapati Nivas) के समीप 1 और 2 नंबर गेट के बीच में कुछ खतरनाक सूखे हुए पेड़ हैं जिन्हे जनहित में काटा जाना बेहद ज़रूरी है। उपायुक्त ने उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में जल्द से जल्द आगामी कार्यवाई करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग लगाएगा साइनेज

बैठक में बताया गया कि ढली चौक पर शिमला से राष्ट्रपति निवास मार्ग पर साइनेज और सड़क सुरक्षा के लिए कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाने हैं। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को साइनेज और कॉन्वेक्स मिरर लगवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने छराबड़ा चौक से 1 नंबर गेट तक के मार्ग को चौड़ा करने के लिए भी विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजित भारद्वाज, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example