Union Budget 2024-25 in Parliament: मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को, क्या बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहतें..?

Published on: 22 July 2024
Union Finance Minister present the Union Budget 2024-25 in Parliament

Union Budget 2024-25 in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली मोदी 3.0 का पहला बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को बजट 2024-25 पेश करेगी। सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। वहीं, यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में इसे पेश करेंगी।  इस बजट से देश के करोड़ों लोगों को बड़ी उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री ने 2023-24 में भारत की जीडीपी 6.5 से 7 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण में महंगाई दर के 4.5 फीसदी पर रहने की उम्मीद जताई है।


बजट 2024 से उम्मीद है कि टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव, न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने की कोशिश की जा सकती है।  वहीँ  Budget 2024 में किसान, महिलाओं, व्यापारियों, युवा वर्ग समेत लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

Budget 2024-25 में इस बार हो सकते हैं ये बदलाव:

  • इस साल के बजट में भी सरकार से इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
  • वित्त मंत्री सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए 80सी के तहत मिलने वाली छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं।
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 60 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
  • एनपीएस और एचआरए आदि पर डिडक्शंस का दायरा भी इस बार बढ़ सकता है।
  • डिलॉयट के अनुसार, 30 फीसदी के टॉप स्लैब को घटाकर 25 फीसदी किया जा सकता है।
  • टैक्सपेयर्स के लिए बजट के बाद टीडीएस कटौती (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कम हो सकती है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में टैक्स से जुड़े जिन बदलावों का ऐलान किया था, वे सारे बदलाव नई कर व्यवस्था में किए गए थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now