Himachal News: हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees DA) को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश दे दिए हैं। वित्त विभाग की ओर से बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर 2024 से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते में 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। यह आदेश अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों और यूजीसी वेतनमानों (UGC Pay Scales) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा।
सरकार के निर्देशों के अनुसार, इस नए महंगाई भत्ते का भुगतान 28 अक्टूबर को इस महीने के वेतन के साथ नकद किया जाएगा। वहीं, 1 जनवरी 2023 से अर्जित बकाया राशि का भुगतान अलग से निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत किया जाएगा। सभी एनपीएस कर्मचारियों (NPS Employees )के लिए महंगाई भत्ते का विनियमन समय-समय पर जारी किए जाने वाले आदेशों के माध्यम से किया जाएगा। महंगाई भत्ते के संबंध में 3 जनवरी 2022 के कार्यालय ज्ञापन में उल्लिखित अन्य नियम और शर्तें भी लागू रहेंगी।
महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 50 पैसे और उससे अधिक के अंश का भुगतान अगले उच्चतर रुपये में किया जाएगा, जबकि 50 पैसे से कम के नोटों को नजरअंदाज किया जा सकता है। यह आदेश प्रधान सचिव वित्त, देवेश कुमार द्वारा जारी किया गया है। नए महंगाई भत्ते (HP Government Employees DA) का लाभ 1 जनवरी 2023 से दिया जाएगा, जिससे सरकारी खजाने पर 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस निर्णय का लाभ 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनरों को 28 अक्टूबर को मिलने वाले वेतन में होगा। साथ ही, इस महीने का वेतन और पेंशन 28 अक्टूबर को ही जारी किया जाएगा। सभी कोषागारों और उपकोषागारों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
