शिमला | 27 सितम्बर
Taxi Tax Dispute: हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाली टैक्सी मैक्सी पर नया टैक्स लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों ने दोटूक चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री ने बैठक को लेकर समय नहीं दिया तो 1 अक्टूबर को पंजाब के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा।
Shimla News: प्रधानाचार्य के नियमितीकरण को लेकर हो रही देरी पर जताई चिंता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की आजाद टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने बीते 11 सितंबर को परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से इस विषय पर बात की जाएगी। अभी तक इसको लेकर कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
बीते 18 सितंबर को परवाणू में विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना किया गया था। (Taxi Tax Dispute) उपायुक्त सोलन ने आश्वस्त किया जल्द ही मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से बैठक की जाएगी। इसके लिए 27 व 28 तारिख का समय दिया। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री व विभाग की ओर से बैठक को लेकर निमंत्रण नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार बैठक के लिए नहीं बुलाती है और इस विषय पर चर्चा नहीं की जाती है तो 1 अक्टूबर से पंजाब के बॉर्डर सील किए जाएंगे। उन्होंने चेताया कि पहले 100 गाड़ियां लेकर पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर्स आए थे। लेकिन अब 400 से 500 वाहन इस प्रदर्शन में आएंगे।
रोहित ठाकुर बोले- आपदा राशि के अलावा प्रदेश को नहीं मिली कोई मदद, 550 पीजीटी शिक्षकों की होगी भर्ती