Himachal: भारी बर्फबारी के बीच फंसे दो लोगों को किया गया रेस्क्यू

Photo of author

Tek Raj


Himachal: भारी बर्फबारी के बीच फंसे दो लोगों को किया गया रेस्क्यू

Himachal News: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई।  वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है। भारी बर्फबारी की वजह से शुक्रवार देर रात दो लोग लाहौल स्पीति में फंस गए। दोनों लोग उदयपुर से भी 15 किलोमीटर आगे फंसे हुए थे। दोनों अपने ट्रक को लेकर आगे गए हुए थे।

kips600 /></a></div><p>जैसे ही इसकी सूचना तिंदी पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी संजीव को मिली। इसके बाद वे टीम के साथ दो लोगों का रेस्क्यू करने के लिए निकले। दोनों लोग अपनी गाड़ी के साथ सालग्राम में फंसे हुए थे। पुलिस को पता चला कि यह लोग सालग्राम उदयपुर से भी करीब 15 किलोमीटर आगे फंसे हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू किया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बीआरओ कैप्टन सुनील और उनकी टीम भी शामिल रही।</p><p><a href=हिमाचल प्रदेश पुलिस और सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ ) के ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों लोगों को विश्राम गृह में ठहराया गया। भारी बर्फबारी की वजह से फिलहाल गाड़ी को नहीं निकाला जा सका है।  मौसम सामान्य होने के बाद गाड़ी को भी बाहर सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फ़बारी के अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है, साथ ही समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी को भी देखते रहने के लिए कहा गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example