Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश की पंचायतों में लगी टाइल्स की गुणवता जांचेगी सरकार: अनिरुद्ध सिंह

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल सरकार प्रदेश की पंचायतों में लगी पेवर ब्लाक टाइल्स की गुणवता की जांच करेगी। भाजपा विधायक द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पेवर टाइल्स की गुणवत्ता जांचने को रैंडम्ली सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। उसकी रिपोर्ट इसी सदन में पेश की जाएगी।

अनिरुद्ध सिंह ने सदन को आश्वस्त किया कि भविष्य में पंचायतों में लगने वाली टाइल्स को सरकार लोकल मैन्युफैक्चरर से खरीदेगी। इसके लिए मैन्युफैक्चरर को संबंधित उपायुक्त के पास अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा।

ग्रामीण स्तर पर ब्लाक टाइलों की खरीद स्थानीय टाइल निर्माताओं से होगी। विधानसभा में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सुनिश्चित किया कि जो टाइल निर्माता कंपनियां आईएसआई मानक सुनिश्चित करेंगे, उनसे टाइलों की खरीद होगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब

दरअसल प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक पवन काजल का सुझाव था कि प्रदेश सरकार अभी तक दूसरे राज्यों के टाइल निर्माताओं से टाइलों की खरीद कर रही है। उनका कहना था कि स्थानीय टाइल निर्माताओं से टाइलों की खरीद होनी चाहिए, ताकि यहां के टाइल उत्पादकों को प्रोत्साहन मिल सके। मंत्री का कहना था कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment