Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टांडा में नवजात की मौत मामला, जाने मामले को लेकर हिमाचल के स्वस्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने क्या कहा

टांडा में नवजात की मौत पर हंगामा, जाने मामले को लेकर हिमाचल के स्वस्थ्य मंत्री राजीव ने क्या कहा

कांगड़ा|
डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के तहत पड़ते एक गांव के नवजात बच्चे की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर नवजात बच्चे के स्वजनों ने एक वीडियो वायरल किया है। मृतक नवजात के दादा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनकी बहु अनुबाला के प्रसव की पांच अगस्त की तारीख थी। उन्होंने उसी दिन अपनी बहू को टांडा में एडमिट किया था। रात करीब 11 बजे अनुबाला का प्रसव पीड़ा शुरू हुई। अगले दिन यानि छह अगस्त को अनुबाला को 11 बजे लेबर रूम ले गए। थोड़ी देर में उन्हें लेबर रूम में बुलाया गया और वहां डयूटी पर तैनात प्रशिक्षु डाक्टर ने कहा कि हम अनुबाला को पेनलेश इंजेक्शन देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  नगरोटा बगवां में हार्ड वेयर के स्टोर पर हुआ धमाका, फिर लगी आग, करोड़ों का नुकसान

इसके बाद शाम पांच बजे उन्हें दोबारा वेंटीलेटर कक्ष बुलाया गया, वहां एक अन्य प्रशिक्षु डाक्टर थी। डाक्टर ने कहा कि आपके पोते की हालत बहुत गंभीर है, इसलिए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। जब उन्होंने वहां अपने पोते को देखा तो उसके माथे पर एक गंभीर घाव था और खून बह रहा था। इसके अलावा चेहरे पर भी खरोंचे थी। बाद में एक डाक्टर ने नवजात के सिर पर टांके लगाए। दादा ने दावा किया है कि सामान्य डिलीवरी के दौरान प्रशिक्षु डाक्टरों ने लापरवाही की है, जिसके कारण उनके पोते के सिर पर गंभीर चोट आई थी।

इसे भी पढ़ें:  कांगड़ा: तोकी बैरियर के पास दर्दनाक हादसा,बनीखेत के युवक की मौत, एक गंभीर घायल

छह अगस्त से उनका पोता टांडा में था और 13 अगस्त अल सुबह नवजात की मौत हो गई, क्योंकि नवजात का रक्त बहुत अधिक बह चुका था। इसको लेकर वह जब विभागाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने भी संतुष्ट जबाव नहीं दिया। नवजात के स्वजनों का कहना है कि उनका वीडियो वारयल करने का उद्देश्य कोई बड़ा हंगामा खड़ा करना नहीं है, सिर्फ न्याय चाहिए। वह चाहते हैं कि टांडा प्रशासन अपनी जिम्मेवारी समझे और प्रशिक्षु डाक्टरों के सिर पर पूरा गायनी विभाग न चलाए, प्रसव के दौरान कम से कम एक वरिष्ठ डाक्टर जरूर तैनात हो, ताकि जो उनके परिवार के साथ हुआ है वह किसी ओर के साथ न हो। बताया जा रहा अस्‍पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है|

इसे भी पढ़ें:  इंदौरा: हिन्दू मंदिरों पर हो रहे हमलों से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष, एसडीएम का किया घेराव

जाने टांडा में प्रसव के दौरान माथे पर कट लगने से नवजात की मौ  मामले को लेकर क्या बोले राजीव सहजल

वहीँ इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री राजीव सहजल से बात की गई तो उन्होंने कहा मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी| यदि कोई इसमें दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment