Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दु:खद! घुमारवीं बस हादसे ने छीन ली अरुण के परिवार की खुशियां, पत्‍नी और दो मासूम बेहाल

दु:खद! घुमारवीं बस हादसे ने छीन ली अरुण के परिवार की खुशियां, पत्‍नी और दो मासूम बेहाल

कांगड़ा|
बिलासपुर के घुमारवीं में हुए सड़क हादसे ने अगोजर के गांव करोड़ी के एचआरटीसी चालक अरुण कुमार के घर की खुशियां छीन गया है। बता दें कि घुमारवीं में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में अरुण की मौत हो गई। गांव में सूचना मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिवार में पत्नी पूजा सहित दोनों मासूम बच्चों व मां-बाप को यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि अरुण की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि करोड़ी निवासी अरुण के घर में एक सप्ताह पहले ही कथा और प्रीति भोज का कार्यक्रम था। उसके बाद अरुण एक सप्ताह पहले ही अपने घर करोडी से यह कहकर नौकरी के लिए निकले थे कि जब धान की रोपाई का समय आएगा, तो वह छुट्टी लेकर लौटेंगे। लेकिन शायद होनी को कुछ ही मंजूर था, जो वह वापस अब कभी नहीं लौटेंगे।

इसे भी पढ़ें:  उप मंडलीय विधिक सेवा समिति इन्दौरा में दस जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

बताते चलें कि अरुण कुमार पंचरुखी के बगेहड़ का रहने वाला है, लेकिन वह अपने बुआ और बुआई के ज्ञान चंद और निम्तो देवी के पास ही बचपन से रहता था। इसकी पढ़ाई और विवाह भी यही करोड़ी में ही हुआ था।

मंगलवार को घुमारवीं में हुए सड़क हादसे में एचआरटीसी चालक अरुण कुमार की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार को यह सूचना मिली तो पुरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया।
वहीं अरुण कुमार के बच्चे जब दोपहर को स्कूल से लौटे तो घर में लोगों की भीड़ देख समझ नहीं पा रहे थे कि हर कोई उनकी माता को सांत्वना क्यों दे रहा है? लेकिन उन मासूमों को क्या पता कि उनका पिता अब इस दुनिया में नहीं रहा है और लौट कर कभी नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें:  एसडीएम ऑफिस धर्मशाला में गुमशुदा लडक़ी के मामले में सुनवाई के दौरान आपस में भिड़े दो गुट
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment