Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व कांग्रेस MLA जगजीवन पाल को ‘BJP वर्कर’ ने जड़ा थप्पड़

पूर्व कांग्रेस MLA जगजीवन पाल को ‘BJP वर्कर’ ने जड़ा थप्पड़

कांगड़ा|
कांगड़ा जिले में पूर्व कांग्रेस विधायक और सीपीएस को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो सामने आया है| इस दौरान एक शख्स ने जगजीवन पाल को पहले तो एक तरफ से थप्पड़ जड़ा फिर धक्का दिया| घटना का वीडियो सामने आने पर अब मामले ने तूल पकड़ा है| हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है| कांग्रेस का दावा है कि भाजपा वर्कर ने पूर्व विधायक से बदसलूकी की है|

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है| सुलह की रड़ा पंचायत में पंचायत भवन का शिलान्यास हो रहा था| मौजूदा भाजपा विधायक और विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार शिलान्यास करने पहुंचे थे| बताया जा रहा है कि पंचायत प्रधान और बाकी सदस्यों को शिलान्यास की जानकारी नहीं थी और इसी बात पर पूर्व CPS परमार का विरोध करने जा रहे थे|

इसे भी पढ़ें:  धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के घर संदिग्ध ड्रोन से वीडियोग्राफी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

इससे पहले कि जगजीवन पाल शिलान्यास स्थल तक पहुंचते, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था| इसी बीच जगजीवन पाल को एक शख्स ने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दिया| बाद में जगजीवन पाल मौके पर ही ही धरने पर बैठ गए| वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है|

पूर्व विधायक ने कहा है कि भीड़ में गांव के लड़के जसवीर कुमार ने उनके सिर पर किसी चीज से चोट मारी है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है| और जगजीवन पाल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा|

इसे भी पढ़ें:  इन्दौरा: मलाहरी गांव में रात को खोल दिया ठेका

पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि उनहोंने इस शिलान्यास का विरोध जताया, क्योंकि ना तो पंचायत के प्रधान को इसकी सूचना दी गई थी और न ही वार्ड पंचों को|पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष परमार अपनी मर्जी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment