Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

फतेहपुर: गोरी मेम को भाया पहाड़ी छोरा

राजा का तालाब :- अनिल शर्मा :- उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत पंजाहाड़ा के निवासी रमेश राज ने शुक्रवार को हिंदू रीति रिवाज के साथ ऑस्ट्रिया के वियाना की निवासी बिरगिट के साथ फेरे लेकर उसे अपनी दुल्हन के रूप में स्वीकार कर लिया। शुक्रवार सुबह हिंदू रीति रिवाज के साथ रमेश राज पुत्र देस राज कौंडल ने अपनी तमाम रस्में अदा करके लगभग साढ़े ग्यारह बजे घोड़ानुमा बग्गी पर बैठकर बैंड बाजे के साथ बौड स्थित पैलेस सिलेव के लिए प्रस्थान किया।यहां रमेश राज की जीवन संगिनी ऑस्ट्रिया के वियाना शहर की निवासी नव नवेली दुल्हन बिरगिट इंतजार कर रही थी। मिलनी, जयमाला, लग्न की सभी रस्मे अदा करने के बाद पंडित ने दोनों के साथ फेरे करवाए।जिसमें दुल्हन की माता गैवरिल जुपाक, और छोटा भाई रोमन भी शामिल रहे। दुल्हन पक्ष से माता गैब्रिल ने अपने तमाम फर्ज अदा करके अपनी बेटी बिरगिट का हाथ रमेश राज को सौंप दिया। इस दौरान वर पक्ष से सगे संबंधी और अन्य लोग भी बारात में शामिल रहे।बिरगिट के पिता लियोहार्ड रिचर्ड्स जिन्होंने बड़े चाव से बेटी के हाथ पीले करने का अमन संजोया था। बेटी की शादी से तीन महीने पहले ही प्रभु चरणों में विलीन हो गए।ज्ञात रहे की रमेश राज के पिता देस राज कौंडल, माता सविता कौंडल, वो व उनका छोटा भाई दिनेश राज कौंडल 30 वर्ष से ऑस्ट्रिया के वियाना शहर में रहते हैं। ऐसे में रमेश राज यहां नौकरी करता है। वहां बिरगिट भी नौकरी करती है। इसी दौरान बिरगिट की सहेली ने उनकी आपस में जान पहचान करवाई।इसी बीच दोनों की आंखे चार हो गई। प्यार परवान चढ़ा और बिरगिट व रमेश राज ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों तरफ से माता पिता की सहमति के बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ शुक्रवार को रमेश राज व बिरगिट परिणय सूत्र में बंध गए।

इसे भी पढ़ें:  यू ट्यूब पर छाया अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना "Pyar Ho Gaya"
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment