Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

फतेहपुर में प्रदेश स्तरीय कर्मचारी नेता भाजपा प्रत्याशी के लिए सरकारी कर्मचारियों से मांग रहा वोट

अनिल शर्मा । फतेहपुर
भाजपा प्रत्याशी फतेहपुर राकेश पठानिया ने बनाल में समर्थकों साथ बन्द पर्दे मे बैठक की जिसकी विडियो भी बायरल हो रही है । उसके बाद मीडिया की टीम मौका स्थल पर पहुंची लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर बन्द पर्दे में की जा रही बैठक ने कई सबाल खड़े कर दिए । वहीं बन्द कमरे में हुई बैठक को लेकर लोगों में भी चर्चा बन गई कि ऐसी कौन सी आफत भाजपा पर आन पड़ी है कि चुनावी बेला में खुले में बैठक करने की बजाए बन्द कमरे में बैठक करनी पड़ी ।
वहीं इस पर भाजपा प्रत्याशी के शुभचिन्तकों के साथ बात करने का प्रयास किया गया । तो किसी ने भी खुलकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं फतेहपुर मे एक प्रदेश स्तरीय कर्मचारी नेता को भाजपा प्रत्याशी के लिए मत देने का कर्मचारियों पर दबाव डालने के चर्च भी शुरु हो गये है मगर चुनाव विभाग इस सब से बेख़बर बना हुआ है । स्थानीय जनता का बस इतना कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है ।

इसे भी पढ़ें:  पौंग बांध से छोड़ा पानी, निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ने कहा की कर्मचारी नेता द्धारा कर्मचारियों पर दबाव बनाने व भाजपा प्रत्याशी की कर्मचारियों के साथ बैठक करवाने की शिकायत चुनाव अयोग को कर दी गयी है । उन्होंने कहा कि चुनाव अयोग इस पर उचित कार्रवाई करे ताकि कानून की पालना हो सके ।

जिला निर्वाचन अधिकारी कांगडा निपुण जिंदल का कहना है कि अभी तक इस तरहा का मामला उनके ध्यान मे नही आया है जैसे ही शिकायत उनके पास पहुंचती है उस पर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने व धमकाने वालो पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

इसे भी पढ़ें:  लोक निर्माण विभाग का जेई 40 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment