Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मौत के बाद भी इस तरह जिंदा रहेगा नगरोटा का विशाल

मौत के बाद भी इस तरह जिंदा रहेगा नगरोटा का विशाल

कांगड़ा|
जिला कांगड़ा नगरोटा बगवां ग्राम पंचायत हटवास का विशाल मरकर भी चार शरीरों में जिंदा रहेगा।
विशाल का डाढ़ में बस से एक्सीडेंट हो गया था। विशाल वाईक में था। 18 वर्षीय विशाल हटवास निवासी हरनाम के पुत्र थे, जो वीरवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्वजन उसे टांडा मेडिकल कालेज लेकर आए। सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। स्वजन उसे दयानंद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसी) लुधियाना ले गए।

चिकित्सकों ने विशाल को ब्रेन डेड घोषित कर उन्हें लौटा दिया । डा. राकेश चौहान स्वजन के संपर्क में थे इसलिए वे विशाल को लेकर शुक्रवार को फिर टांडा मेडिकल कालेज पहुंच गए। यहां डा. राकेश चौहान समेत टांडा मेडिकल कालेज की प्रशासनिक टीम ने स्वजन से बात की। उन्हें अंगदान का महत्व बताकर इसके लिए राजी किया गया। शनिवार को PGI चंडीगढ़ व टांडा मेडिकल कालेज की टीम ने तीन घंटे मेहनत कर विशाल की दो किडनी व दो कार्निया को संरक्षित किया।
हिमाचल के दो लोगों के जीवन में होगा उजाला।

इसे भी पढ़ें:  15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा पटवारी

विशाल की आंखों से हिमाचल के दो लोगों के जीवन में उजाला होगा। कार्निया ट्रांसप्लांट टांडा मेडिकल कालेज में ही किया जाएगा। नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डा. राजीव तुली के मुताबिक जल्द ही दो लोगों का चयन कर कार्निया ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment