Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राजा का तालाब में सरकारी मान्यता प्राप्त कृष्णा लैब का शुभारंभ

फतेहपुर,राजा का तालाब
सराय भवन राजा का तालाब में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब में मंगलवार को सरकारी मान्यता प्राप्त कृष्णा लैब का शुभारंभ हुआ । लैब का शुभारंभ मुख्यातिथि भू दानकर्त्ता स्वर्गीय गिरधारी लाल की पत्नी लीला देवी व
पीएचसी भवन के मालिक समाजसेवी स्वर्गीय प्रमोद सिंह की पत्नी राज कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से रिबन काट कर किया गया । इस दौरान 95 वर्षीय वयोवृद्ध सेवानिवृत मुख्याध्यापक श्री तोता राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे । कृष्णा लैब के शुरू होने से क्षेत्र की लगभग 14 पंचायतों की करीब 70 हजार की आबादी के लोगों को 63 टेस्ट की सुविधा मुफ्त उपलब्ध होगी । इसके अतिरिक्त अन्य टेस्ट यहां पर सरकारी दरों पर मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे । इससे पहले मरीजों को ऐसे टेस्टों के लिए अपना कीमती समय बर्बाद करते हुए नूरपुर जाना पड़ता था । यहां मरीजों की अत्याधिक भीड़ होने से घंटों इंतजार करना पड़ता था । परंतु अब घर द्वार पर टेस्ट सुविधा मिलने से यहां लोगों को लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा, वहीं समय और पैसे की भी बचत होगी । मंगलवार को लैब के साथ ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है । स्थानीय लोगों पंकज शर्मा, कर्म चंद बग्गा, जरनैल सिंह, देस राज, शीला चंबियाल, रजनी शर्मा, अरुणा शर्मा, शालू देवी,बबली देवी ने बताया कि यह राजा का तालाब के आसपास के इलाकों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । सभी का कहना है कि इससे घर द्वार पर सुविधा के साथ साथ समय व धन की बचत भी होगी । वहीं बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि सराय भवन में चल रही पीएचसी को जल्द से जल्द नवनिर्मित सरकारी इमारत में स्थानांतरित किया जाए ताकि लोगों को अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिल पाएं । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसी ऑफिसर बलविंदर सोनू ने बताया कि लैब में पहले दिन 18 टेस्ट शुगर व अन्य सीएफटी, 
आरएफटी, सीबीसी और यूरिक एसिड के 12  टेस्ट किए गए । इस मौके पर  ग्राम पंचायत नेरना के प्रधान सुशील कुमार, चकबाड़ी पंचायत प्रधान पृथी चंद, उप प्रधान केशव बड़ोत्रा, डक पंचायत प्रधान 
शशिबाला, लाड़थ बाड़ी पंचायत उपप्रधान संजय कुमार, आशा वर्कर संघ प्रधान किरण धीमान, आशा वर्कर सरोज बाला, तृप्ता,सुदेश,लक्ष्मी देवी,शशिबाला व संजना इत्यादि उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment