Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक बनने के बाद भी मैं धरना स्थल पर ही रहूंगा, ओल्ड पैंशन स्किम लागू होने के बाद ही होगा धरना खत्म

अनिल शर्मा।फतेहपुर
विधानसभा चुनाव के क्षेत्र फतेहपुर से आज डा. राजन सुशांत ने रैहन के प्रसिद्ध मंदिर राजाराम से अपना चुनावों का बिगुल बजा कर शंखनाद कर दिया है। राजन सुशांत ने कहा कि मै सिर्फ अपनें लिय धरने पर नही बैठा हूं अगर मै संधर्ष कर रहा हूँ तो यह सव फतेहपुर की जनता के लिए बैठा हूं। उन्होंने कहा कि आज धरने को चले हुए 7 महीने हो गए। बेरोजगारी की समस्या आज बडे अजगर के समान हो गई हैं।

पी. एच. डी. करके बच्चे आज डिग्री हासिल कर के रोडो पर चक्कर काट रहे है। मैने अपनी पार्टी की रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली में मंजूरी के लिए भेजा हैं।पर करोना की बजह से देरी हो गई हैं। आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा वाले लोग बोलते हैं कि राजन की कोई पार्टी नही है। तो मै आज उन लोगों को बताना चाहता हूं कि जनसभा देख लो। ओर मेरी पार्टी हैं तो बो हैं मेरी फतेहपुर की जनत जनार्दन जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरे धरने को रात दिन सफल बना रहे है।

इसे भी पढ़ें:  फतेहपुर में BJP प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के खिलाफ लगे "अबकी बार ज्वाली पार" के पोस्टर

मैने कसम खाई है कि जब तक मैं एन.पी.एस.कर्मचारियों की मांग को पूरा नही करूंगा तव तक मै घर नही जांऊगा। बेरोजगारी की समस्या आज बिकराल रूप ले गई है।उन्होंने बताया कि मुझे अगर फतेहपुर की जनता फतेहपुर का किला फतेह करवाती है तो मै यवाओं के लिय फोज मै भर्ती के लिए बच्चों को रेस ट्रेक कोर्ट , किरकेट का और वालीवाल स्टेडियम बनाउंगा। अंत में उन्होंने कहा कि भगवान राम को तो सिर्फ 12 वर्ष का वनवास हुआ था, पर मुझे तो 15 साल का दे दिया है। पर इस बार तो मुझे फतेहपुर की जनता मेरे वनवास को खत्म करके मुझें विधायक वनाकर शिमला भेजेगी।और मैं फतेहपुर के बिकास के रूके कार्य को गति दूंगा।और फतेहपुर की जनता जो मंहगाई से ऊब चुकी हैं उससें निजात दिलाऊंगा।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में फिर हिली धरती, धर्मशाला शहर के पास रहा केंद्र,

डॉक्टर राजन सुशांत ने मंच कर संबोधित करते हुए कहा कि फतेहपुर में मेरा वनवास के समय 15 साल पूरा हो चुका है , भगवान राम का वनवास 14 साल का था और मेरा 15 साल हो गया है, भगवान राम के वनवास से वापिस आने पर दीवाली मनाई गई थी ,उसी तरह फतेहपुर की जनता भी 2 नवंबर को दीवाली मनाने जा रही है , मंच से एलान करते हुए कहा कि मुझे फतेहपुर की जनता 2 नवम्बर को विधायक बना रही है, मेरा वनवास खत्म हो रहा है ओर अब फतेहपुर का विकास शुरू होने को है , सरकार डरी हुई है क्योकि अब उसे काम करना होगा , मैं MLA बनने के बाद भी धरना स्थल पर ही बैठूंगा ओर मेरा कार्यालय भी यही होगा , साथ ही जब तक ओल्ड पैंशन स्किम लागू नही हुई ये धरना चला रहेगा ।

इसे भी पढ़ें:  बड़ा खुलासा: इंदौरा में जाली दस्तावेज देकर 150 से ज्यादा गाड़ियों की करवा दी रजिस्ट्रेशन
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment