Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

माऊंट नून फतेह करने निकला सेना का दल, इस दिन फहराएंगे तिरंगा

डोगरा स्काउट्स पर्वतारोहण अभियान में प्रथम अन्वेषक, मार्ग निर्माता के रूप में माऊंट नून 7135 पर्वत के लिए एक्सपीडिशन 8 अगस्त को समदो रवाना हुई। यह जम्मू कश्मीर के जांस्कर पर्वत श्रेणी में है। पर्वत रोही मेजर अनमोल शर्मा के नेतृत्व में दो सैन्य अधिकारी, दो कनिष्ठ अधिकारी और 24 टैंग रोर सद्स्योंक दल इस अभियान में शामिल है। जिससे कई पर्वतारोही भी शामिल है । इस दल में कई सदस्यों ने 7000 तक के एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया हुआ है। यह दल पांच शिवरों में रह कर नून पर्वत को फतह करेगा। और 13 से 17 सितंबर 2022 के बीच मे। तिरंगा लहराएंगे। इस अभियान का फ़्लैग सूर्या कमांड ट्राई पीक ब्रिगेड के कमांडर के द्वारा हरी झंडी दी गई।

काजा|
डोगरा स्काउट्स पर्वतारोहण अभियान में प्रथम अन्वेषक, मार्ग निर्माता के रूप में माऊंट नून 7135 पर्वत के लिए एक्सपीडिशन 8 अगस्त को समदो रवाना हुई। यह जम्मू कश्मीर के जांस्कर पर्वत श्रेणी में है। पर्वत रोही मेजर अनमोल शर्मा के नेतृत्व में दो सैन्य अधिकारी, दो कनिष्ठ अधिकारी और 24 टैंग रोर सद्स्योंक दल इस अभियान में शामिल है। जिससे कई पर्वतारोही भी शामिल है ।

इस दल में कई सदस्यों ने 7000 तक के एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया हुआ है। यह दल पांच शिवरों में रह कर नून पर्वत को फतह करेगा। और 13 से 17 सितंबर 2022 के बीच मे। तिरंगा लहराएंगे। इस अभियान का फ़्लैग सूर्या कमांड ट्राई पीक ब्रिगेड के कमांडर के द्वारा हरी झंडी दी गई।

इसे भी पढ़ें:  लाहौल स्पीति में मौसम और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment