Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू: पुलिस के रुस्तम स्वयंसेवी मास्क पहनने के लिए कर रहे जागरूक

कुल्लू: पुलिस के रुस्तम स्वयंसेवी मास्क पहनने के लिए कर रहे जागरूक

प्रजासत्ता|
हम सभी जानते ही हैं कि ज़िला में कोरोना के मामले दिन – प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो इसी को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन भी अब सचेत हो गया है, जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री गौरव सिंह (आई.पी.एस.) जी ने रुस्तम स्वयंसेवियों को मनाली में सैलानियों तथा स्थानीय लोगों को मास्क पहनने तथा कोरोना के प्रोटोकॉल्स को पालन कराने के लिए तैनात किया गया है।

बीजू, सहभागिता जिला समन्वयक कुल्लू, ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से आगे के कुछ दिनों तक उनकी टीम मनाली की भीड़ भरी जगहों पर सभी लोगों को मास्क लगाने तथा कोरोना के बढ़ते खतरे के बारे में जागरूक करेगी। आज टीम की सेवा का पहला दिन था। आज टीम को चार भागों में बांटा गया था। पहली टीम मॉल रोड, दूसरी हिडिंबा मंदिर, तीसरी व चौथी टीम ने सोलंग-नाला में लोगों को जागरूक किया। टीम श्री संदीप पठानिया (एस.एच.ओ., मनाली) की देखरेख में अपनी सेवाएं दे रही है।

इसे भी पढ़ें:  मनाली में बही PRTC बस के कंडक्टर का भी शव मिला

टीम के सदस्यों में अंजली (सचिव, टीम सहभागिता), निताशा, तेज सिंह, श्रवण, भूपेंद्र, जय सिंह, विवेक, नेहा, मंजू, खुशबू, गीता, अंकित कुमार, हरीश कुमार व रोहित अवस्थी ने अपनी सेवाएं

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल