Kullu News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के निजी चालक रह चुके शांति स्वरूप ने अपने घर पर ही खुद को पिस्टल से गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, अचानक घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे तो उन्होंने 64 वर्षीय शांति स्वरूप को खून से लथपथ हालत में पाया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुल्लू थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि शांति स्वरूप वर्ष 2020 में सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से पिस्टल को बरामद कर लिया है और सभी आवश्यक फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि आत्महत्या के पीछे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, मामले की गहन जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या थे। बताया जा रहा है कि, शांति स्वरूप काफी समय से रायसन के विहाल क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि, वे शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे, और इस तरह का कदम उठाना उनके स्वभाव से बिल्कुल परे लगता है।












