Kullu Paraglider Pilot Crashes News: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पैराग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सेवन सिस्टर पीक में ऑस्ट्रेलिया का एक पैराग्लाइडर पायलट बीती सोमवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पैराग्लाइडर पायलट को रेस्क्यू करने के लिए रात के समय ही एक रेस्क्यू टीम रवाना हो गई थी, लेकिन पैराग्लाइडर पायलट दुर्गम पहाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। ऐसे में सुबह के समय हेलीकॉप्टर के जरिए पैराग्लाइडर को रेस्क्यू किया गया।
रमेश कुमार जोगी, प्रभारी, मनाली एडवेंचर टूर एसोसिएशन मनाली रेस्क्यू टीम प्रभारी रमेश कुमार जोगी ने बताया कि मनाली के पास 13500 फीट ऊंची पहाड़ी से पैराग्लाइडर को सुरक्षित बचा लिया है. करीब 20 घंटे ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा. ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट अब सुरक्षित है। रमेश कुमार जोगी ने बताया कि पैराग्लाइडर पायलट की पहचान ऑस्ट्रेलिया निवासी एंडी उम्र 51 साल के रूप में हुई है. जिसका अब मनाली में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि मनाली की सेवन सिस्टर पीक रेंज में 13500 फीट ऊंचाई पर यह हादसा हुआ। हवा के दबाव व प्रतिकूल मौसम के कारण क्रैश लैंडिंग हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि ऑस्ट्रेलिया के पायलट के साथ फ्लाई कर रहे दूसरे पायलट ने इस हादसे को देख लिया था। जिसके बाद उसके साथी पायलट ने इस बारे में रेस्क्यू टीम को जानकारी दी और मदद मांगी।
दोनों पायलट कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग से मनाली की और घूमने आए थे और उन्होंने वापिस बीड़ बिलिंग के लिए उड़ान भरी थी। गौरतलब है कि इस महीने पैराग्लाइडिंग का ये तीसरा हादसा है. जिसमें से एक पैराग्लाइडिंग हादसे में एक रूसी महिला पैराग्लाइडर की मौत हो चुकी है












