कुल्लू |
पर्यटक नगरी मनाली (Manali Cylinder Blast) में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ अचानक गैस सिलेंडर फट जाने से कूड़ा सयंत्र के समीप भीषण अग्निकांड हो गया। इस अग्निकांड में साथ लगते सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका (Manali Blast) हुआ और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
Manali Blast : मनाली में सिलिंडर फटने से भीषण अग्निकांड, नौ खोखे जलकर राख
Published on: 1 September 2023

By Tek Raj

Manali Blast Video
