Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू में ट्रेकिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी: 6 रूटों पर 15 हजार फीट से ज्यादा नहीं कर सकेंगे ट्रेकिंग

कुल्लू में ट्रेकिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी: 6 रूटों पर 15 हजार फीट से ज्यादा नहीं कर सकेंगे ट्रेकिंग

-संबंधित संस्थाओं से उचित अनुमति मिलने के पश्चात ही कर सकेंगे ट्रेकिंग/पर्वतारोहण
कुल्लू |
जिला कुल्लू के छह ट्रेकिंग रूट पर ट्रेकर्स 15 हजार फीट की ऊंचाई से ज्यादा ट्रेकिंग नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त कुल्लू/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेशों के अनुसार तेंतू पास, मनाली पास, सारा उगमा पास, एनिमल पास, डेबसा पास और गुंथर पास के रूट पर उपरोक्त ऊंचाई से ज्यादा ट्रेकिंग पर मनाही होगी।

इन रूट पर पर्वतारोहण की अनुमति आईएमएफ की अनुमति और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक को सूचित करने के बाद ही मिलेगी। इसके लिए टूर ऑपरेटर और टीम लीडर जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा जिला के 15 हजार फीट से ऊंचाई वाले रूट पर ऑपरेटर और टीम लीडर पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक को सूचित करेंगे। इसके लिए भी संबंधित सभी अनुमतियां प्रशासन से लेनी होंगी।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल लद्दाख सीमा को जोड़ने वाली युनम चोटी को फतह करने वाले प्रथम युवा बने 15 वर्षीय परीक्षित सूद

इसी तरह 9 हजार से लेकर 15 हजार फीट तक की ऊंचाई के बीच में कोई भी ट्रेकिंग गतिविधियां संबंधित डीएफओ की अनुमति के बिना नहीं हो सकतीं। ट्रेकिंग पर जाने वाले सभी ट्रेकर्स की सूचना डीएफओ को पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक को रोजाना आधार पर देनी सुनिश्चित करना होगा। जिला कुल्लू आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भी इस संबंध में सूचित करना अनिवार्य होगा। सूचना देने के लिए फॉर्मेट भी जारी किया गया है।

उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा उपकरणों, आवश्यक दवा और प्राथमिक उपचार किट के ट्रेकिंग पर नहीं जा सकते हैं। ये आदेश पूरे जिला कुल्लू पर लागू रहेंगे और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमों के अनुसार उसे जेल हो सकती है जोकि दो साल तक बढ़ाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  मनाली में बही PRTC बस के कंडक्टर का भी शव मिला
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment